
रक्सौल ।(Vor desk)।सीमावर्ती रक्सौल स्थित आईसीपी एरिया में एक बिरयानी शॉप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जो कई सवाल खड़े कर रहा है।इलाके में पॉपुलर बताए जाने वाला शमा बिरयानी ढाबा एवं फैमिली रेस्टुरेंट में चूल्हे पर बन रहे रोटी को बनाने वाला कारीगर संदिग्ध गतिविधियों में दिख रहा है।वह रोटी बनाते झुक रहा है और थूकने अथवा फूंकने वाली शंकासपद गतिविधि कर रहा है।यह वीडियो वहां के एक स्थानीय युवक ने बनाई है,जिसमे उसकी आवाज सुनी जा रही है कि देखो रोटी बनाते हुए कैसे थूक रहा है…!
इस वीडियो में देखा भी जा सकता है कि कैसे रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी बनाने समय हर रोटी पर थूक अथवा फूक कर फिर उस रोटी को आग की भट्टी में डाल रहा है।
दूसरा पहलू यह है कि ऐसा नही कि ये कारीगर यह सब छुपछुप कर कर रहा है… बल्कि उसके इस खेल के दौरान एक बच्चा भी आता है, खाना परोसने वाला वेटर भी कई बार आया लेकिन अपनी कारगुजारी को बेखौफ अंजाम देने वाला ये कारीगर अपनी मंशा को पूरी करने में तन्मयता के साथ लगा दिखता है।यही से यह मामला गंभीर हो जाता है।कारीगर को इस बात का तनिक भी इल्म नहीं है कि संचालक या कोई और ग्राहक देखेगा तो क्या होगा… खैर गनीमत ये रही की इस लड़के के गंदी हरकतो को किसी ने कैद कर लिया वर्ना… इस दुकान पर आने वाले लोग अपने स्वास्थ्य के साथ कब तक खिलवाड करते कोई नहीं जानता….।वीडियो का पार्ट वन के बाद पार्ट टू भी वायरल होने से मामला और गंभीर हो चला है।
यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।इसको सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सवाल खड़े किए जा रहे हैं।विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाए जा रहे है।कुछ कह रहे हैं कि यू हीं ये बदनाम नहीं है।इस कथित कृत्य की जम कर आलोचना हो रही है।
देखते देखते यह वीडियो राज्य,देश सहित नेपाल तक में यह वायरल हुआ है।जिसके बाद लोग सच्चाई पता लगाने पहुंचे।हालाकि,जब वॉयस ऑफ रक्सौल की टीम बिरयानी हाउस के प्रोपराइटर मोहम्मद आमिर अहमद(50 )से सच्चाई जानने के लिए बात किया तो उन्होंने इसे बदनाम करने की साजिश बताया।उन्होंने कहा कि लड़के को झुक कर रोटी बनाने की आदत है। हम कई वर्षों से यहां व्यापार कर रहे हैं,कोई शिकायत किसी ने नहीं की।जब भी कोई ग्राहक खाने आता है,तो,रोटी वाले जगह पर खड़ा हो कर देखता है।इसमें कोई छुपी बात भी नहीं।उन्होंने स्वीकार किया कि जिस स्थानीय युवक ने वीडियो बनाया ,वह गायब है।यदि उसे गलत लगा तो यहां के लोगों को बुला कर गलत साबित करना चाहिए था ,हमें बताना चाहिए था।उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हरैया थाना के थानाध्यक्ष खुद आ कर जांच किए हैं और सामने रोटी बनाते देखा है।
इस बीच,जब वायरल वीडियो की भनक पूर्वी चंपारण पुलिस को लगी,तो,जांच शुरू हो गई।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हरैया थाना पुलिस की टीम ने पहुंच कर जांच और पूछ ताछ की है ।पुलिस की माने तो मामले की जांच की जा रही है,जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
हालाकि,वीडियो खूब वायरल हो है ।लेकिन,वॉयस ऑफ रक्सौल.कॉम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।इधर,बिरयानी शॉप में ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है।ग्राहकों को थूक मिली रोटी परोसने की बात हैरतंगेज है,लेकिन,जो लोग परमानेंट कस्टमर है,वे हतप्रभ है कि आखिर सच क्या है।पहले भी देश में ऐसी घटनाओं का खुलासा होता रहा है,लेकिन, रक्सौल के लिए यह पहला और नया वाक्या है।ऐसे में सब की नजर पुलिस प्रशासन की जांच पर केंद्रित है।अब देखना है कि पुलिस की जांच में क्या आता है।
इस पूरे प्रसंग के बीच राष्ट्रीय बजरंग दल ने पुलिस को आवेदन देने और उसे तत्काल बन्द कराने के लिए अभियान की घोषणा भी कर दी है। फिलहाल,क्षेत्र में चर्चा और अटकल थम नहीं रहा ।