
रक्सौल।(Vor desk)।भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के वार्ड नं 13,14,15 में महा दलित बस्ती में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयन्ती धूम धाम से मनाया गई ।इस दौरान उनके तस्वीर पर माल्यर्पण के बाद केक काट काट कर जन्मदिन मनाया गया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता राकेश कुशवाहा ने किया।उन्होंने अपने संबोधन में बाबा साहब के आदर्शो को अपनाने पर बल दिया।कहा कि पूरी दुनियां में बाबा साहब डा अंबेडकर पूज्य हैं।पीएम मोदी के नेतृत्व में अम्बेडकर के सपनो को पूरा करने काम जारी है।
अम्बेडकर जयंती पर कई लोगो सम्मानित किया गया,जिसमें मनोज पासवान,नीरज पासवान, धनिस पासवान, टुनटुन पासवान, विकाश पासवान ,रमबु पासवान, अमेरिका पासवान, बलि पासवान ,निशु रंजन पासवान सहित अन्य शामिल हैं। मौके पर भाजपा नेता कमलेश कुमार,प्रेम गुप्ता,कृष्णा पटेल, अनिल सहनी आदि मौजूद थे।