
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को बोर्ड की सामान्य बैठक हुई।कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति में हुई बैठक की अध्यक्षता सभापति धूरपती देवी ने की।बैठक में उप सभापति पुष्पा देवी सहित स्टैंडिंग कमेटी सदस्य भी उपस्थित रहे ।इसमें बजट पर चर्चा के साथ शहर के साफ सफाई ,सम्राट अशोक भवन के निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई।बैठक 11 बजे से शुरू हो कर 4बजे तक यानी करीब पांच घंटे चली,लेकिन,प्रगति शून्य रही।बजट की समीक्षा और चर्चा में कुछ पार्षदों ने सुविधा और वार्ड कोष की व्यवस्था की मांग की।जिसके बाद स्टैंडिंग कमेटी में इस पर चर्चा और सुधार के बाद बोर्ड की बैठक आयोजित करने की बात कही गई,ऐसे में बजट पारित नहीं हो सका।इससे पहले लंबे समय तक साफ सफाई के मुद्दे पर चर्चा चली।अधिकांश पार्षद क्षुब्ध दिखे और असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार की मांग की।इसी तरह सम्राट अशोक भवन के निर्माण के लिए जिलाप्रशासन द्वारा अनुमंडल कार्यालय क्षेत्र में स्थल चयन की बात बताई गई,हालाकि,स्टैंडिंग कमेटी सदस्या अंतिमा देवी इसे वार्ड17में ले जाने की मांग की।उन्होंने पार्क और सामुदायिक भवन निर्माण सहित कई विकास कार्यों में कोताही को ले कर नाराजगी जताई और हो हल्ला किया।बैठक में पार्षदों ने अतिक्रमण हटाने, नल जल योजना को सुचारू करने,वार्ड12 सहित बाजार में शौचालय निर्माण जैसे मांग को उठाया।ज्यादातर पार्षद पिछले बैठक की संपुष्टि नहीं होने और बैठक में पार्षदों के विभिन्न मामलों को उठाने की अन्यान्य एजेंडा को बैठक में शामिल नहीं किए जाने से नाराज दिखे ।बजट के पारित नहीं होने से भी मायूसी साफ दिखी।बैठक बन्द कमरे में आहुत हुई,जिसमे ,क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोगों की सहभागिता नहीं थी।कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अगली बैठक में बजट सहित जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और विकास कार्य को गति देने की पहल बोर्ड के निर्णय से होगी।
बैठक में पार्षद ओम कुमार साह,विरेंद्र कुशवाहा,आशा देवी,घनश्याम प्रसाद,कांति देवी, शायरा खातून,कुंदन सिंह,रवि गुप्ता, निलाक्षी श्रीवास्तव,अनुरागनी देवी,आशा देवी,दीपक कुमार,रम्भा देवी,मोहम्मद अब्बास, अन्तिमा देवी,सोनू गुप्ता,सीमा गुप्ता, सुगंति देवी,मुकेश कुमार,डिम्पल चौरसिया,पन्ना देवी सहित सिटी मैनेजर अविनाश राव,प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा,स्वच्छता निरीक्षक कन्हैया यादव,सागर गुप्ता,अजित कुमार श्रीवास्तव,बैजू जायसवाल,राम नरेश कुशवाहा,राकेश कुमार,सोनू मंडल आदि मौजूद थे।