
रक्सौल।(Vor desk) रक्सौल के नौकाटोला में याकूजा के अधिकृत एजेंसी ‘नेहाल इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम ‘का उद्घाटन एमएलसी महेश्वर सिंह व ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शोरूम के संचालक सैफुल आजम ने कहा कि हमारे यहां से मात्र 35999 के डाउन पेमेंट पर स्कूटी उपलब्ध है। मौके पर प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल,मदन प्रसाद,डा मुराद आलम,विमल सर्राफ,नेजामुद्दीन समानी,नुरुल्लाह खान,अब्दुल रउफ उर्फ रवि,सुनील कुशवाहा,,फखरुद्दीन आलम, सौरंजन यादव,दिनेश चंद्र सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।