Sunday, April 20

संविधान सुरक्षा सम्मेलन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में न्याय योद्धा राहुल गांधी का रक्सौल के युवा नेता अखिलेश दयाल किया अभिवादन!

पटना/रक्सौल।(Vor desk)।बिहार की राजधानी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान सुरक्षा सम्मेलन के बैनर तले अतिपिछड़ा,पिछड़ा एवं दलित महासम्मेलन में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि एमएलसी क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने न्याय योद्धा जननायक राहुल गांधी को चांदी का मुकुट अंगवस्त्र ओढ़ाकर गर्मजोशी के साथ अभिवादन किया।
पूर्व महासचिव ने कहा कि लगभग 21 वर्षों से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहने का वास्तविक प्रतिफल मुझे मिला है न्याय योद्धा राहुल गांधी ने स्पष्ट अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी पार्टी से गलतियां पूर्व में हुई है हमने पिछड़े, अतिपिछड़े और दलितों के साथ अनदेखी किया है लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में हम ऐसा नाइंसाफी नहीं होने देंगे क्योंकि संविधान की सुरक्षा इनको हक और अधिकार की लड़ाई में सहभागिता देकर ही जीती जा सकती है।
पूर्व महासचिव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राहुल गांधी ने 20 मिनट के अपने सम्बोधन में स्पष्ट कहा कि जो लोग जमीन स्तर पर कांग्रेस की विचारधारा को लेकर जन जन तक जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही वही है ।वैसे लोग सर्तक हो जाये जो पार्टी के शीर्ष पद पर बैठकर भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के लिए स्लीपर सेल का कार्य कर रहे हैंm
पूर्व महासचिव ने कहा कि लगभग 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी बिहार में वैशाखियों पर चली है लेकिन हम चाहते हैं हमारी पार्टी 1990 के दौर वाली पार्टी बनकर बिहार में एक नई इतिहास लिखें जिससे बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ सके।
पूर्व महासचिव ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि सोशल जस्टिस की लड़ाई हम आगे भी लड़ते रहेंगे और बिहार का दौरा लगातार करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!