
रक्सौल। (Vor desk)। पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रक्सौल में नशा कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।इस अभियान के क्रम में मंगलवार को एक कारोबारी को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है।रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा ने शहर के लक्ष्मीपुर में छापेमारी कर रक्सौल मौजे वार्ड20 निवासी रवी गुप्ता उर्फ मनोज कुमार गुप्ता को दबोचा। उसके पास से ट्रामैडस 50 कैप्सूल 6800 पीस,सेमपेक्स कैप्सूल 6 पैकेट 864 पीस, ट्राकेर्न 100 कैप्सूल 240 पीस, नाईट्रावेट 10 पैकेट 600 टेबलेट,ओनरेक्स सिरप 6 बोतल(100एमएल), नेटजेकेयर टेबलेट 10पैकेट 100 पीस,
ब्लेंडीप रिजर्व व्हिस्की की 5 बोतल बरामद हुई। प्रतिबंधित नशीली दवा की बरामदगी के बाद पूछ ताछ में सामने आया कि रवी गुप्ता इसकी सलाई नेपाल तक करता था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने जारी प्रेस नोट में बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच और अग्रतर कारवाई जारी है।
बता दे कि सोमवार की रात्रि हरैया थानाध्यक्ष किसन कुमार पासवान ने गुप्त सूचना पर बाईपास रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से दो युवकों को 54 बोतल प्रतिबंधित नशीली दवा ओनरेक्स के साथ पकड़ा था
गिरफ्तार युवकों में आश्रम रोड रक्सौल निवासी स्व. संतोष कुमार का पुत्र राज कुमार और नंदू प्रसाद पटेल का 19 वर्षीय पुत्र प्रांजल कुमार पटेल शामिल है। दोनों डिलीवरी बॉय थे। यह दवा किसी को देने जा रहे थे।इनकी निशानदेही पर रवि को पकड़े जाने की सूचना है।वहीं,लगातार कारवाई से नशा कारोबारियों में खलबली है।