
रक्सौल।(Vor desk)।खुशबु हर फूल में सब बच्चे स्कूल में.. बेटा बेटी एक समान सब पाएं शिक्षा और ज्ञान,बाबा तेरे ख्वाब अधूरे ,हम सब मिलकर करेंगे पूरे,शिक्षा जीवन का आधार, इसके बिना जीवन बेकार,जब शिक्षित होगा हर इंसान, तभी होगा राष्ट्र महान ….राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका द्वारा प्रवेशोत्सव के मौके पर नामांकन प्रभात फेरी निकाला गया।

विभिन्न शैक्षणिक व साक्षरता के नारे के साथ प्रभातफेरी पोषक क्षेत्र के पनटोका, परतिया टोला,माई स्थान चौक आदि का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों को अपने पाल्यों का नामांकन विद्यालय में कराने का आह्वान किया गया। प्रभात फेरी का नेतृत्व प्रधानाध्यापक मुनेश राम, शिक्षक सुभाष प्रसाद यादव, मो.सैफुल्लाह, शिक्षिका रूपा कुमारी, कविता कुमारी, दीक्षा कुमारी व शिक्षा सेवक रुमन कुमारी कर रहे थे। वही, इस प्रभात फेरी का हिस्सा पूर्व प्रमुख संतोष कुमार उर्फ पप्पूजी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष विक्रम प्रसाद, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नरेश पटेल, अंबेडकर ज्ञान मंच के रविशंकर कुमार, नियामत मियां आदि ने हिस्सा लिया।इसमें बच्चों के साथ सभी उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकायें इस अभियान का हिस्सा बने।