
रक्सौल।(Vor des)।नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने वीरगंज बॉर्डर पर हीरे और सोने के आभूषण का खेप बरामद किया है।आशंका है कि बरामद आभूषण तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था।रक्सौल – वीरगंज मुख्य सड़क अंतर्गत वीरगंज कस्टम एरिया में फोर्स की टीम ने जांच के क्रम में उक्त बरामदगी की।बरामद हीरा और सोना के आभूषण की कीमत 58लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।कहा जा रहा है कि जांच के डर से झोला को छोड़ कर लाने वाला व्यक्ति फरार हो निकला सफल रहा।हालाकि,इस बात का खुलासा नहीं किया गया है की किस वाहन से उक्त बरामदगी हुई।सीसीटीवी कैमरा से फरार व्यक्ति की पहचान की पहल शुरू की गई है।इस बड़ी बरामदगी से बॉर्डर पर सनसनी है।मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सौल से वीरगंज जाते वक्त वीरगंज कस्टम एरिया पर आने जाने वाले देशी विदेशी नागरिकों के समान की जांच रूटीन ड्यूटी के तहत प्रतिदिन की जाती है।इसी क्रम में वीरगंज बॉर्डर पर नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स की टीम जांच कर रही थी।वीरगंज कस्टम के मेन गेट पर भारत से नेपाल जा रहे विभिन्न वाहनों और सवारी की जांच की जा रही थी,जिसमे एक सवारी से एक लावारिश झोला बरामद किया हुआ।जांच में 58लाख66हजार927 रुपए मूल्य का हीरा और सोना के विभिन्न आभूषण बरामद किया गया। फोर्स के 13 बटालियन के डीएसपी सह सूचना अधिकारी नरेंद्र सिंह धामी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया की झोला से हीरा जड़ित बाला 10पीस, ब्रासलेट 1पीस,फैंसी ब्रासलेट 9पीस,अंगूठी 4 पिस,सोना का मंगलसूत्र 4 पीस अन्य आभूषण 11पीस,लॉकेट 4पीस,झुमका 13 पीस,, कान का टॉप 6पीस बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया की उक्त आभूषण की प्रमाणिकता की जांच परसा जिला स्वर्ण चांदी व्यवसाई संघ के कार्यालय में कराई गई, जिसमें शुद्धता की प्रमाणिकता के साथ मूल्यांकन सामने आया।इसमें बरामद हीरा के आभूषण का बाजार मूल्य 36लाख15हजार87 रूपया और सोना के आभूषण का बाजार मूल्य 22लाख51हजार840 रुपया यानी कुल कीमत कुल58लाख66हजार 927रुपया आंकी गई है।
इस आधार पर जरूरी करवाई शुरू करते हुए बरामद आभूषण को सोमवार को वीरगंज कस्टम कार्यालय को सौप दी गई है।उन्होंने बताया की यह जांच की जा रही है की यह आभूषण किसका था।कहां से लाया जा रहा था।किसे देना था।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)