
रक्सौल। (Vor desk)।अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के आर्यानगर में रविवार की देर रात तरावीह की नमाज पढ़कर लौट रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शेख नुरैन (52)के रूप में हुई है।घटना रात्रि करीब दस बजे हुई।इस घटना को ले कर क्षेत्र में आक्रोश है।परिजनो और स्थानीय लोगों ने सुबह शव को नहीं उठने दिया और हंगामा किया।वे एसपी स्वर्ण प्रभात को बुलाने की मांग कर रहे थे।बाद में काफी समझाने बुझाने और एसपी के घटनास्थल पर आने के आश्वासन पर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के रेख में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक,हत्या उस वक्त हुई जब शेख नुरैन रविवार की रात नमाज पढ़ कर घर लौट रहे थे इसी बीच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। नुरैन को मस्जिद से कुछ ही दूरी पर घात लगा कर बैठे बदमाशों ने गोली मार दी। गोली की आवाज के बाद लोग दौड़े और उन्हें निजी अस्पताल ले गए।लेकिन,उनकी जान बच नहीं सकी।

सूत्रों ने बताया की घटना से कुछ देर पहले नुरैन की अपने दो बेटों से मोबाइल पर बात हुई थी।चर्चा है कि मृतक अपने गांव में किसी भी पार्टी या समारोह में डीजे बजाने नहीं देता था,जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी थी।

इस बीच,पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। मृतक के पांच बेटे और एक बेटी हैं, जो बाहर रहते हैं। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम मामले की गहन जांच कर रही है।थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के मुताबिक,जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)