
रक्सौल।(Vor desk)।पावर ग्रीड रक्सौल से चलने वाले कौड़ीहार फीडर और इंड्रस्टीरियल फीडर की विद्युत आपूर्ति रविवार को बाधित रहेगी।
जिसमें सुबह के 08 बजे से दिन के 12 बजे तक तक विद्युत आपूर्ति बाधित होगी इस अवधि में कौड़ीहार, कॉलेज रोड़, ब्लॉक रोड़ आदि जगहों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता सुनील रंजन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि रक्सौल के लिए एक और नए 11kV फीडर का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर उक्त फीडरो कि लाइन चार घंटे के लिए बाधित रहेगी। वहीं दिन के 12 बजे के उपरांत पुनः विद्युत सेवा सुचारू हो जाएगी। विद्युत एसडीओ ने उपभोक्ताओं से अपने सभी विद्युत से जुड़े जरूरी कार्य उपरोक्त समय के पहले ही निबटा लेने की अपील की है।