
रक्सौल।( Vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमण्डलिय अस्पताल में हुई एक बैठक में गैर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गई।अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अभियान के लक्ष्य से पीछे होने पर नाराजगी जताई गई और सम्बंधित सी एच ओ और ए एन एम को फटकार लगाई गई।एनसीडी स्क्रीनिंग पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग का कॉलम नहीं भरा गया था और प्रगति भी धीमी थी।
एनसीडी फॉर्म की इंट्री में लापरवाही पाए जाने भी चिंता जताई गई और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया।अस्पताल उपाधीक्षक ने निर्देशित किया की गैर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हर घर दस्तक दें और लक्षण वाले मरीज की पहचान कर उसे अस्पताल रेफर करें।यह गंभीर बीमारी है,जो,कम्यूनिटी में संक्रमण पैदा नहीं करती,लेकिन,मरीज रोग की जद में आने के बाद सही समय पर रोग की पहचान और इलाज शुरू न होने से शारीरिक रुग्णता के साथ ही असमय मौत के आगोश में भी चला जाता है।इस पर काबू पाना गंभीर चुनौती है। विगत 20फरवरी से शुरू हो कर आगामी 31मार्च 2025तक राज्य स्तर पर विशेष गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है,जिसे हर हाल में सफल बनाना है।इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ता को टारगेट दिया गया की इस40दिन के अभियान में अपने अपने पोषक क्षेत्र में 360लोगों की स्क्रीनिंग करानी है।इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सी फॉर्म व फैमली फोल्डर भर कर रिपोर्ट ससमय जमा करें।वहीं,सभी सीएचओ और ए एन एम को निर्देशित किया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जमा किए गए सी फॉर्म ,फैमली फोल्डर की प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा इंट्री करें।सभी 30वर्ष से ज्यादा उम्र के महिला,पुरुष की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें और हर हाल में एन सी डी पोर्टल पर ऑन लाइन इंट्री सुनिश्चित करें।प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा इंट्री होनी चाहिए।बैठक में बीसीएम सुमित सिन्हा,अनुश्रवण सहायक जयप्रकाश कुमार ने कहा कि इस अभियान के तहत डायबिटीज,हाई बीपी के साथ ही हार्ट,कैंसर ,टीबी आदि गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जानी है,ताकि,रोग का पता लगे और ससमय इलाज और दवा शुरू हो सके।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)