
घर घर शिक्षा का दीप जलाए बाल विवाह को बन्द कराए
रक्सौल ।(Vor desk)।रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आदापुर प्रखंड के समुदाय में बाल विवाह होने की सूचना के बाद प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की पहल रंग लाई और विवाह रुक गया।जानकारी के मुताबिक,सूचना के बाद प्रयास की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा लिखित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी शिवाक्षी दिक्षित , प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध अधिकारी विकास कुमार , प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी राखी, जिला बाल कल्याण समिति पूर्वी चम्पारण, जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्वी चम्पारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) पूर्वी चम्पारण एवं आदापुर थाना सब इंस्पेक्टर नूतन कुमारी, व हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान को दिया गया। सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दिक्षित द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि तुरन्त बाल विवाह को रोक लगाया जाए।आदापुर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा टीम गठन किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदापुर/रक्सौल, आदापुर थाना, हरपुर थानाध्यक्ष, प्रयास टीम मौके पर पहुंच कर हो रहे बाल विवाह/शादी का जायजा लेते हुए लड़की की उम्र सत्यापन की कागजात देखा गया। जिसमें बच्ची नाबालिग पाई गई। अग्रिम प्रक्रिया करते हुए बेलवा पंचायत सचिव सुमित कुमार, व बेलवा पंचायत मुखिया जितेन्द्र कुमार सिंह, सरपंच चंद्रिका सिंह, द्वारा पंचनामा के साथ अंडरटेकिंग लिया गया और बाल विवाह को रोका गया। बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अभिभावक व ग्रामीणों को अवगत कराया गया।मौके पर प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार, उमेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।