
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल स्टेशन पर दौड़ कर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में एक युवक का पैर कट गया और वह बुरी तरह तड़पने लगा।बाद में उसे रेल पुलिस और सामाजिक संस्था के सदस्यों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक,बै रगीनिया निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन कुरैशी अपनी बहन के घर रक्सौल स्थित इस्लामपुर आए थे। वापस जाने के दौरान, स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में संतुलन बिगड़ने से वह दुर्घटना का शिकार हो गए, जिससे उनका एक पैर कट गया।
रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार यात्रियों को चलती ट्रेन में चढ़ने से रोकने और प्लेटफॉर्म पर रुकी हुई ट्रेन पकड़ने की हिदायत दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद लोग जल्दबाजी में अपनी जान जोखिम में डालते हैं। यह दुर्घटना भी इसी लापरवाही का नतीजा है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और स्वच्छ रक्सौल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल को डंकन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। ऑपरेशन के लिए दो यूनिट रक्त की व्यवस्था भी की गई है।
स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने अपील किया है कि यात्री सुरक्षा नियमों का पालन करें और चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।