
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल के लक्ष्मीपुर में अवस्थित एस ए वी स्कूल में करीब एक हजार बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसका मुख्य विषय पर्यावरण को कैसे बचाएं।सभी प्रतिभागी बच्चों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए गंदा पानी,अशुद्ध हवा,ध्वनि प्रदूषण एवं अपने आस-पास कैसे साफ सुथरा रखें को ही चित्रांकन का शीर्षक चुना।

सफल प्रतिभागी के चयन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया जिसमें स्कूल के ही शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को शामिल किया गया।हर वर्ग के प्रत्येक सेक्शन से तीन-तीन सफल प्रतिभागी के चयन की जिम्मेवारी दी गई।स्कूल समय समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं मानसिक विकास के लिए और भी कई तरह की प्रतियोगिता यथा रंगोली,सुंदर लिखावट,खेल खुद व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन निरंतर करता रहता है।बच्चों को ऐसे आयोजनों से हर तरह से संपूर्ण विकास शिक्षा के साथ होता है।विजेता छात्रों को पुरस्कार जल्द ही स्कूल प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।स्कूल के प्राचार्य साइमन रेक्स,निदेशक अशोक सिंह एवं अरविंद सिंह ,विक्टर डिक्का साथ ही सभी शिक्षकवृंद की सफल आयोजन में सराहनीय भूमिका रही।जिसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य साइमन रेक्स ने दी।