Saturday, April 19

लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E के लायोनिस्टिक वर्ष 2025-2026 की द्वितीय उप-जिलापाल प्रत्याशी लायन बबीता सिन्हा ने किया रक्सौल में जन संपर्क


रक्सौल।(Vor desk)।
रक्सौल लायंस क्लब की तरफ से लायंस इंटरनेशनल,(डिस्ट्रिक्ट 322 E) लायनिस्टिक वर्ष 2025-2026 के द्वितीय उप जिलापाल निर्वाचन हेतु द्वितीय उप-जिलापाल प्रत्याशी लायन बबीता सिन्हा गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ रक्सौल पहुंची और जन संपर्क के दौरान संस्था सदस्यों से वोट देने की अपील की।इस दौरान उनका रक्सौल लायंस क्लब द्वारा भव्य स्वागत किया गया।आए हुए सहयोगियों में पूर्व जिलापाल लायन नंदा गर्ग,पूर्व जिलापाल लायन अमिताभ चौधरी,लायन अशोक गर्ग,लायन अनूप कुमार,लायन सीमा अग्रवाल,लायन अमित जालान,लायन राकेश कुमार सिंह(बीडीओ,रामगढ़वा), लायन जमील बरमकी,लायन विनय गोयनका साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता राकेश जायसवाल उपस्थित थे।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की तरफ से क्लब अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन ने और क्लब सदस्यों के साथ उनका स्वागत किया।क्लब के सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष लायन शंभु प्रसाद चौरसिया,पूर्व सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा,पूर्व अध्यक्ष लायन नारायण रुंगटा,लायन राजन गुप्ता,लायन अमित कुमार,लायन डॉक्टर राजीव रंजन,लायन प्रियंका सोनी,लायन सुशीला धानोठिया,लायन रूबैदा खातून की उपस्थिति रही।सभी सदस्यों ने ध्यानपुर्वक पटना से आए हुए लायंस सदस्यों की बात को सुना।

लायन बबीता सिन्हा ने निर्वाचित होने पर लायंस क्लब,रक्सौल को यथासंभव रचनात्मक सहयोग देने का वादा किया साथ ही ये दोहराया की डिस्ट्रिक्ट 322E को एक नई ऊंचाई पे ले जाने का प्रयास करेंगी।रक्सौल लायंस क्लब के सदस्यों ने सभी को गुलाब देकर अभिनंदन किया।लायन बबीता सिन्हा ने भी सम्मान में सभी सदस्यों को टेबल कैलेंडर दिया।क्लब सचिव लायन बिमल सर्राफ की तबियत अस्वस्थ होने के कारण सभी आए हुए अतिथिगण साथ में रक्सौल क्लब के सदस्यों ने उनके निवास स्थान जाकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।सचिव लायन बिमल सर्राफ एवं लायन पूनम सर्राफ ने सभी का धन्यवाद किया एवं लायन पिन लगा कर उनका सम्मान किया।रक्सौल क्लब के सभी सदस्यों ने लायन बबीता सिन्हा को अपना भरपूर समर्थन देने का वादा किया।जिसकी जानकारी लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस से साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!