
रक्सौल ।(vor desk)।एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम एस एस बी 47 वी बटालियन पनटोका रक्सौल के इंस्पेक्टर विकास कुमार ने गुप्त सूचना पर नेपाली युवतियों को रेस्क्यू करने के साथ ही सात लोगों को पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल के रास्ते कुछ नेपाली युवतियों को उत्तर प्रदेश भेजे जाने का इनपुट मिला था। उसी आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी और स्वच्छ रक्सौल के संयुक्त आभियान के तहत बट्टा चौक रक्सौल से स्कॉर्पियो से दो नेपाली युवतियों को ले जा रहे मानव तस्कर को संदेह के आधार पर पूछ ताछ के लिए रक्सौल थाना लाया गया।पूछ ताछ में नेपाली युवतियों ने बताया कि एक परसा जिला नेपाल व दूसरी रौतहट जिला नेपाल की रहने वाली हैं। हमें अपने जीजा के दोस्त नेपाल के दिनेश साह और संजीत कुमार यादव द्वारा छपरा बिहार में लक्ष्मी पूजा में बैठने के लिए बोला गया और कहा गया कि हमें वहां सिर्फ एक दिन के लिए ही जाना था ।उसके लिए हमें पंद्रह हज़ार रुपए देने की बात कही गई थी। पूजा में शामिल होने के लिए पहने कुछ प्रक्रिया करने की बात कही गई थी जिसमें मेरी इंची टेप से लंबाई चौड़ाई तथा मेरी शरीर का नाप लेते हुए वीडियो भेजने के लिए बोला गया था।जांच में सामने आया है कि दोनो लड़कियों ने अपना वीडियो बना कर दिनेश साह को भेजा था,जिसे दिनेश ने छपरा के जितेंद्र व राजेश कुमार को भेजा ।उसके बाद जितेंद्र और राजेश द्वारा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सिराज खान नामक व्यक्ति को लड़कियों का वीडियो भेजा जा रहा था। सिराज खान द्वारा राजेश कुमार को लड़कियों को लाने के लिए दस हज़ार रुपए एडवांस के रूप में भेजा गया था।लडकियों ने यह भी खुलासा किया कि राजेश कुमार व जितेंद्र कुमार के मोबाइल में कई जगहों से लड़कियों का वीडियो आ रहा था,जिसमे इंची टेप से नाप करते हुए विडियो भी था। जांच में सामने आया है कि राजेश कुमार व जितेंद्र कुमार ने छपरा की रहने वाली दो महिलाओं को पैसा का लालच देकर अपने साथ लाया था। उन्हे कुशीनगर तक लड़कियों को पहुंचने के लिया बुलाया गया था। दोनों नेपाली युवतियों ने बताया कि हमें सिर्फ़ पता था छपरा जाना है रक्सौल आने के बाद बोले कुशीनगर उत्तर प्रदेश जाना है।जब हमने सवाल किया तो बताया कि कल तुम्हें वापस लौट जाना है।अधिकारियों ने बताया कि बोर्डर पर नेटवर्किंग बना कर लड़कियों को मानव तस्करी में संलिप्त किया जा रहा हैं,जिसकी गहन जांच की जा रही है। इधर,सभी मानव तस्कर पर स्वच्छ रक्सौल अध्यक्ष रणजीत सिंह द्वारा रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम इंस्पेक्टर विकास कुमार, अरविंद द्विवेदी, मिक्की कुमारी, नीतू कुमारी, ओम प्रकाश, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।