
रक्सौल।(vor desk)। इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कारवाई में करीब 70.026 किलो गाँजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।गुप्त सूचना पर अभियान के तहत हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही के पास तिलावे पुल के निचे से उक्त गाँजा जब्त किया गया है।
पकड़े गए दोनो तस्कर की पहचान रक्सौल के पंटोका पंचायत अंतर्गत भलूवाहा निवासी नंदू यादव (32)और चोकट यादव (50)के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक,तस्कर नेपाल से गांजा ले कर भारत में प्रवेश कर रहे थे।छापेमारी के बीच इन तस्करो को गांजा सहित नियंत्रण में लेने का प्रयास किया गया।इस बीच
हिरासत में लेने के क्रम में चोकट ने भागने का प्रयास किया,जिसे खदेड़ कर दबोच लिया गया।गांजा 9 थैले में रखा गया था,जिसे जब्त कर लिया गया।इसकी पुष्टि करते हुए पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि मामले में जांच और अग्रतर करवाई की जा रही है।