
रक्सौल।(vor desk)।बारा जिला के जीतपुर उप महानगर पालिका वार्ड7 जीतपुर शांति टोला स्थित ननिहाल आए एक बालक का शव बरामद हुआ है।बालक की पहचान रौतहट के दुर्गा भवानी गांव पालिका वार्ड1 निवासी रितेश चौधरी के पुत्र अंश चौधरी (3वर्ष)के रूप में हुई है।बालक करीब10दिनो से गायब था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।सूचना देने वालो को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई थी।इसी बीच पुलिस ने शनिवार को बालक के शव को जीतपुर वार्ड7 टेढा स्थित कियासोती खोला से बरामद किया है।डीएसपी प्रकाश साप कोटा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की प्रथम दृष्ट्या बालक के डूबने से मौत होने की सूचना है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक करवाई शुरू कर दी गई है।