
रक्सौल।(vor desk)।कोहरे के कारण सड़क हादसा थम नहीं रहा है।शनिवार को रक्सौल पिपरा कोठी एनएच-527D अंर्तगत रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगिर चौक के पास घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसा में दो लोग गंभीर घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक,प्रयागराज से नेपाल जा रही बस और दिल्ली से दरभंगा जा रही कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में कार में सवार नई दिल्ली निवासी मनीष कुमार और कार चालक सौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों रक्सौल से दरभंगा की ओर जा रहे थे। रामगढ़वा पुलिस को सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को रामगढ़वा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नियंत्रण में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या कोहरे को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।


इधर, रक्सौल बॉर्डर स्थित आईसीपी बाईपास रोड पर घने कोहरे के कारण एक ऑयल टैंकर ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इससे ऑयल टैंकर का एक चैंबर क्षतिग्रस्त हो गया और लगभग 4000 लीटर पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया। हादसे में टैंकर चालक को मामूली चोटें आई।
नेपाली नंबर के ऑयल टैंकर संख्या ना 7ख 3725 नेपाल जा रही थी,इसी बीच हादसा हुआ।
सूचना के मुताबिक,स्कूल जा रही एक बच्ची को बचाने के चक्कर में यह घटना घटी।शुक्रवार को इसी स्थल पर हादसा हुआ था और वहां दुर्घटना की शिकार लोहा लदे दस चक्का ट्रक से टैंकर जा टकराई।हालाकि,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्रेन से वाहनों को वहां से हटाया गया है।
हरैया थाना अध्यक्ष अंजन कुमार के अनुसार, पांच चैंबर वाले टैंकर का एक चैंबर क्षतिग्रस्त हुआ है। रिसाव को नियंत्रित करने के लिए फटे हुए चैंबर से तेल को सुरक्षित तरीके से निकाला जा रहा है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।