
रक्सौल।(vor desk)। परसा जिला पुलिस ने वीरगंज के वार्ड10 स्थित आदर्श नगर क्षेत्र से 6लाख रुपए अवैध मुद्रा के साथ एक भारतीय को पकड़ा है।इसकी जानकारी देते हुए परसा जिला के एसपी गौतम मिश्रा ने बताया कि वीरगंज के विर्ता पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर भारतीय नंबर प्लेट वाले सुपर स्प्लेंडर बाइक संख्या 4384 को रोक कर जांच की।इस दौरान 6लाख रुपए के साथ भारतीय युवक को नियंत्रण में लिया गया।पकड़े गए युवक की पहचान रक्सौल के वार्ड14 निवासी ओम कुमार रौनियार ( 27) के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि बाइक के ले गार्ड में प्लास्टिक के बोरा में उक्त रकम बांध कर छुपाया गया था।बरामद रकम 500 के 1200पिस है ।मामले में जांच और अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है।