
रक्सौल।(vor desk)।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल के आईसीपी बाईपास रोड में अक्सर हो रही सड़क हादसा लोगों को डरा रही है।ताजा दुर्घटना में दो वाहन टकरा गए और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए।हालाकि,संयोग था कि जान नही गई।
इस घटना के बाद धुंध के बीच सड़क सुरक्षा के लिए विशेष उपाय करने की मांग उठने लगी है।सड़क पर रिफ्लेक्टर और प्रकाश व्यवस्था की उचित व्यवस्था की मांग हो रही है,ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
बता दे कि शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के बीच एक तेल टैंकर और लोहे की प्लेट से लदे ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं,टैंकर चालक भी जख्मी हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लोहे की प्लेट से लदा ट्रक नेपाल की ओर जा रहा था और तेल टैंकर नेपाल के वीरगंज से भारत की ओर आ रहा था। सुबह के समय छाए घने कोहरे के कारण दोनों वाहनों के चालक भ्रमित हो गए और दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई।
सूचना मिलते ही हरैया थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तेल टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की वजह कुछ घंटों तक आईसीपी बाईपास रोड पर यातायात बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य किया।