Saturday, April 19

25 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,हुंडई कार से बरामद हुई गांजा की खेप

आदापुर।नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी लगातार जारी ,जिसको देखते हुए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।इस बीच पुलिस ने एक अभियान में एक कार से गांजा की खेप बरामद की है।हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर चलाए गए अभियान में उक्त सफलता मिली।मिली जानकारी के मुताबिक, घोडाशहन नहर अंतर्गत रक्सौल आदापुर मुख्य पथ के बरवा पेट्रोल पंप के समीप कार को रोक कर तलाशी ली गई।जिसमे 25किलो गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर निवासी अंकित कुमार व कमलजीत कुमार तथा मुंशी बाजार निवासी ऋतु कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस गिरफ्तार तस्करों से व्यापक पूछताछ कर रही है।तस्कर रक्सौल से आदापुर के रास्ते तस्करी के गांजा की खेप लेकर भारतीय शहरों में ले जाने के फिराक में पकड़े गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!