
रक्सौल।(vor desk)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय रक्सौल के नव पद स्थापित प्राचार्य प्रो. संत साह का स्वागत- सम्मान किया गया।इस दौरान पुष्प गुच्छ देने के साथ ही मुंह मीठा कराया गया।इस दौरान छात्र नेता अंकित कुमार ने उनसे अपेक्षाएं जताई कि प्राचार्य श्री साह के कार्यकाल में कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक और कार्यालय कार्य अपने नियमित समय पर होगी और कैंपस में अनुशासन बनी रहेगी। मौके पर अभाविप जिला संयोजक अंकित कुमार जिला सह ,संयोजक सुरभी सिंह, सुहानी सिंह,निधि सिंह, रंजना सिंह,कुमार अमित,उज्जवल मिश्रा,शर्मा जी,पूर्व प्राचार्य जिछु पासवान,प्रेम प्रकाश ,शशी तिवारी,रणधीर सर,राहुल कुमार , फैज आदि उपस्थित रहे