
रक्सौल।(vor desk)। शहर के लक्ष्मीपुर में महागठबंधन नेता राम बाबू यादव के आवास पर मकर संक्रांति पर दही चूड़ा का भोज आयोजित किया गया।श्री यादव ने इस अवसर पर सबको बधाई दिया और कहा कि इस खिचड़ी भोज से संबंध में प्रगाढ़ता आती है।यह समरसता का पर्व है,जिसे मिल जुल कर मनाने की जरूरत है।उन्होंने बताया कि चिवडा चनपटिया ,गुड बगहा,और तिलकुट गया से आया है।बिहार का यह खिचड़ी भोज आनंदित और एकजुट करने वाला है।
रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी
रामबाबू यादव ने कहा कि पूरे बिहार में नया आगाज होगा।बदलाव तय है ।तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी।उन्होंने कहा कि राजद ने माई बहन मान योजना की घोषणा की है,वह गांव-गांव टोला टोला में चर्चा का विषय बना हुआ है
दो सौ यूनिट बिजली फ्री का एलान लोगों में उत्साह दर्शा रहा है।बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।
इस अवसर पर ध्रुव प्रसाद श्रीवास्तव, सरपंच लक्ष्मण चौरसिया, राजद के प्रदेश महासचिव राजू सिंह, लायंस क्लब के शंभू चौरसिया, विमल सर्राफ,निजामुद्दीन हक ,सरपंच मुस्तेजाब आलम, वामिन हक भारत विकास परिषद के रजनीश प्रियदर्शी ,विनोद सिंह , सुदन यादव ,दीपक गुप्ता , वीर बहादुर यादव,संजय पांडे, नुरुल्लाह खान ,दिनेश गुप्ता, सनी पटेल ,देवीलाल बैठा, ओमप्रकाश दास ,एजाजुल हक, मुमताज आलम , साधुराम, अनिल कुमार, अवधेश यादव, हृदय चौरसिया ,वेद प्रकाश श्रीवास्तव, संचित यादव ,सुजीत महतो सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।