
रक्सौल।(vor desk)।द क़सवा फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्सौल कर्बला के नज़दीक कार्यालय सह क्लास रूम में शैक्षणिक शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य अतिथिगण, अभिभावकगण, ट्रस्ट के मेम्बरान और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
मिली जानकारी के मुताबिक,फाउंडेशन के द्वारा बीते 25दिसंबर को स्थानीय के सी टी सी महाविद्यालय में 381 छात्र एवं छात्राओं का खुला प्रतिस्पर्धा परीक्षा ली गई थी। इसमें 50 छात्रों एवं 50 छात्राओं का चयन किया गया।चयनित छात्र एवं छात्राओं को दो अलग-अलग बैच बना कर जवाहर नवोदय विद्यालय, ए एम यू, सैनिक स्कूल में कक्षा 6 में दाखिला लेने की तैयारी कराई जाएगी ताकि आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र एवं छात्राओं को उक्त विद्यालयों में दाखिला लेने के लिए मुफ़्त कोचिंग दिया जा सके।इस कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन सभी वर्गो के बच्चों को कल से मुफ़्त कोचिंग कराएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह के सी टी सी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर जीच्छु पासवान ने फीता काटकर किया। मंच संचालन पत्रकार सह लेखक मो सैफुल्लाह ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष मंज़ूरुल हसन ने कहा कि यह शुरुआत है लेकिन हम सब की कोशिश रहेगी कि भविष्य में रक्सौल को एक बेहतरीन स्कूल एवं प्रोफेशनल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।
कार्यक्रम में ट्रस्टी मेम्बरान के साथ केसीटीसी कॉलेज के प्रोफेसर सफीउल्लाह, डा मुराद आलम,कारी जमालुद्दीन ,मो मुन्ना, डॉ मसीहुल्लाह इत्यादि उपस्थित थे।