
रक्सौल ।(vor desk)। रविवार को शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर सह विवाह भवन परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग का पांच दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन हुआ ।गौरतलब है कि 12 जनवरी से प्रारंभ हैप्पीनेस प्रोग्राम (आनंद अनुभूति शिविर )आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्रीरविशंकर के सानिध्य में प्रशिक्षित योग शिक्षक चंदेश्वर प्रसाद साह के द्वारा कार्यक्रम में प्राणायाम की श्रृंखला में भ्रष्त्रिका , नाड़ीशोधन के साथ सुदर्शन क्रिया एवं सूर्य नमस्कार के तरीके सिखाया गया ।योग प्रशिक्षक श्री चंदेश्वर प्रसाद ने बताया शहर के 20 लोगों ने हैप्पीनेस प्रोग्राम में भाग लेकर सुदर्शन क्रिया के साथ जीवन जीने का कौशल सीखा साथ ही शारीरिक एवं मानसिक लाभ का अनुभव किया। प्रोग्राम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों ने इन पांच दिनों में प्राप्त अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्हें आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम के कोर्स से न केवल आनंद की अनुभूति हुई है बल्कि मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में आश्चर्यजनक परिवर्तन के साथ जीवन का प्रत्येक क्षण का आनंद लेते हुए सकारात्मक सोच एवं प्रसन्नता के साथ जीवन जीने की राह से भी साक्षात्कार हुआ । कई प्रतिभागियों ने यह भी बताया कि योग ,ध्यान ,रोचक खेलों, प्रक्रियाओं के माध्यम से जीवन जीने की कला का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया तथा रोगमुक्त शरीर ,तनावमुक्त मन, कंपनमुक्त श्वास ,हिंसा व नशा मुक्त समाज व प्रदूषण मुक्त वातावरण के निर्माण के साथ भोजन करने की कला भी सीखी । कार्यक्रम के अंत में हैप्पीनेस प्रोग्राम के स्थानीय व्यवस्थापक अरविंद जायसवाल ने योग शिक्षक चंदेश्वर प्रसाद साह को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया ।इस मौके पर योग शिक्षक चंद्रमोहन प्रसाद ,योग शिक्षिका सुनीता देवी ,योग शिक्षक कृष्ण कुमार भरतिया ,रजनीश प्रियदर्शी, धीरज कुमार, गायत्री देवी,विनोद रौनियार ,आदित्य वर्णवाल,राम एकबाल प्रसाद, दिनेश प्रसाद ,विक्रम कुमार गुप्ता ,शाम्भवी ,चंदन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।