Monday, April 21

भारत विकास परिषद ने मनाया स्वामी विवेकानंद की जयंती,आदर्शों को अपनाने पर दिया बल


रक्सौल।(vor desk)।स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर भारत विकास परिषद की रक्सौल शाखा द्वारा मनाई गई ।यह कार्यक्रम शहर के कौड़िहार चौक समीप स्थित परिषद के कार्यालय में आयोजित हुई ।कार्यक्रम में वन्देमातरम गीत के बाद स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया । इस मौके पर परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह ने स्वामी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर गहन प्रकाश डालते इस बात को रेखांकित किया कि दुनिया को भारत और भारतीयता का मर्म समझाने वाले महान ज्ञाता और दिग्गज वक्ता स्वामी विवेकानंद जी पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक हैं ।स्वामीजी ने अल्पायु में ही भारतीयता का परचम वैश्विक मंच पर लहराया वह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। वहीं अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वामी का संपूर्ण व्यक्तित्व युवाओं के लिए आदर्श है तथा देश के सभी युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर स्वयं के जीवन में आगे बढ़ने तथा राष्ट्र को एक नयी ऊँचाई प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध होने की जरूरत है ।वहीं परिषद के पूर्व सचिव नीतेश कुमार सिंह ,संगठन सचिव सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से स्वामी जी को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम मन वचन कर्म से उनके सिद्धांतों एवं आदर्श पर चलकर सतत् राष्ट्र के समग्र उत्थान के लिए प्रयत्नशील रह़ें । इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी,नीतेश कुमार सिंह ,अजय कुमार, सुनील कुमार , सुरेश धानोठिया, प्रशांत कुमार , विनोद रौनियार ,राम एकबाल प्रसाद समेत परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे । इसकी जानकारी परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!