
आदापुर।(vor desk)।स्थानीय नकरदेई थाना क्षेत्र के मुसहरवा गांव के समीप एसएसबी कैंप से पश्चिम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है।गिरफ्तार तस्कर 94 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर सीमा पार नेपाल के जाने की फिराक में थे।इसी बीच इसकी भनक एसएसबी और पुलिस को लग गई।पुल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल टोला वीरता गांव निवासी ललिता देवी व राधेश्याम यादव को गिरफ्तार किया है।उक्त दोनों तस्कर 94 ग्राम ब्राउन शुगर /स्मैक के साथ मोटरसाइकिल से नेपाल ले जाने के क्रम में दबोचे गए।बरामद ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत नौ लाख चालीस हजार रूपये आंका गया है।पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को एसएसबी कैंप से 500 मीटर पश्चिम सड़क पर रंगे हाथ पकड़ा।तस्करों को बरामद ब्राउन शुगर,दो एंड्रॉयड मोबाइल व एक बाइक जब्त कर पुलिस तस्करों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रामशरण कुमार ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी नजर है।इसी दरम्यान महिला सहित दोनों तस्कर पकड़े गए है।पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप है।