
रक्सौल।(vor desk)। योग गुरु श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का पांच दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम बुधवार को शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर सह विवाह भवन के सभागार में शुरू हुआ।योग शिक्षक चंदेश्वर प्रसाद साह के संयोजन में यह हैप्पीनेस प्रोग्राम प्रारंभ हुआ है, जिसमे आज पहले दिन 20 लोगों ने योग ध्यान से मन को शांत एवं निरोग रखने का तरीका सीखा । गौरतलब है कि आज 8 जनवरी से 12 जनवरी तक सुबह 6 बजे से 9 बजे तक हैप्पीनेस प्रोग्राम किया जा रहा है ।हैप्पीनेस प्रोग्राम में योग ,प्राणायाम ,ध्यान एवं लयबद्ध तरीके से सांस लेने की तकनीक “सुदर्शन क्रिया” भी सिखाई जाएगी । इस मौके पर योग शिक्षक चंदेश्वर प्रसाद साह ने कहा कि यह शिविर जनमानस के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि
हम हम सभी खुश रहना चाहते हैं ।इसके लिए अनेक प्रकार के धार्मिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक कर्म करते हैं ।इन कर्मों को करते हुए यदि हम आत्मिक अभ्यास नहीं अपनाते हैं तो सदा खुश नहीं रह सकते हैं। आत्मिक अभ्यास का अर्थ है सत्य आत्मिक ज्ञान व मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा आत्मा को जागृत, गुणवान हो तथा शक्तिशाली बनाते हुए उसके गुण एवं शक्तियों को अपने कार्य व्यवहार में लगाना है ।ऐसा अभ्यास करने से कर्तव्यों के पालन के साथ सफल जिंदगी बिताने में सहायक सिद्ध होता है । हैप्पीनेस प्रोग्राम भी इसी की एक कड़ी है। इस मौके पर हैप्पीनेस प्रोग्राम के स्थानीय व्यवस्थापक चन्द्र मोहन प्रसाद एवं अरविंद जायसवाल ने बताया इस शिविर में कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा लाभ ले सकता है।