
रक्सौल।(vor desk)।आदापुर प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में कार्यरत शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा को राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें रविवार को एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बरेली में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मिला। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं नित्य नए नवाचारों के प्रयोग के लिए संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बरेली के सांसद क्षत्रपाल गंगवार, मुख्य अतिथि विधानपार्षद कुंवर महाराज सिंह, इंजी. ए के सिंह, डॉ रवि शरण सिंह चौहान और राज्य महिला आयोग की सदस्या पुष्पा पांडे के संयुक्त हाथों से शॉल ओढ़ाकर मोमेंटो , प्रमाण पत्र एवं स्टेशनरी देकर किया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में मोहम्मद होदा और मुरादाबाद की शिक्षिका पल्लवी शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से सम्पादित पुस्तक ” नवाचारी शिक्षक शिक्षण पद्धति ” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मोहम्मद होदा ने बताया कि इस पुस्तक में देश भर के लगभग पच्चास नवाचारी शिक्षकों के नवाचारों को शामिल किया गया है। मोहम्मद होदा को मिले इस सम्मान के लिए उन्हें बधाइयां मिल रहीं हैं। बधाई देने वालों में जितेन्द्र ठाकुर, अरविंद कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार गुप्ता,मुनेश राम, डा मुराद आलम,मनोज कुमार, वंदना कुमारी, प्रेम सखी कुमारी, अरविंद सिंह, सोनी पाण्डेय, भारती रंजन कुमारी, शिक्षा प्रेमी हरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख मोहम्मद नुरूल हसन, डॉ मोहम्मद नज़ीर, वशीम अहमद सहित कई शिक्षक एवं गणमान्य लोग शामिल हैं।