
रक्सौल।(vor desk )।राष्ट्रीय सेवक संघ, रक्सौल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय शीत शिविर का समापन आर्य समाज विवाह भवन, रामगढ़वा बाजार में हुआ। इससे पूर्व कल इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सह प्रांत संघचालक प्रोफेसर राजकिशोर सिंह, जिला कार्यवाह दुर्गेश कुमार तथा जिला प्रचारक शिवम सोनू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस शिविर में रक्सौल जिला अंतर्गत दो नगर तथा 8 खंडों से प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। इस दो दिवसीय शिविर में संगठन के कार्य विस्तार हेतु कुछ स्वयंसेवकों के दायित्व का नियोजन भी किया गया। आने वाले शताब्दी वर्ष में संघ के द्वारा संकल्पित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की गई।

इस शिविर में सह प्रांत संघचालक प्रो० राजकिशोर सिंह, जिला कार्यवाह दुर्गेश कुमार, विभाग बौद्धिक प्रमुख इंदुभूषण झा, चंपारण विभाग प्रचारक नितिश कुमार, जिला प्रचारक शिवम सोनू,सह जिला कार्यवाह धीरेन्द्र किशोर,अनिल कुमार खंड कार्यवाह राहुल कुमार, सुबोध कुमार, अमरेंद्रम पांडेय,विकास कुमार, भरत कुमार चौरसिया,मनीष कुमार सहित राजू भगत, ब्रजेश गुप्ता जैसे सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।