Tuesday, April 22

जरूरतमंद व लाचार व असहायों के लिए हर महीने अनवरत चलता रहेगा भारत विकास परिषद का निःशुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा

रक्सौल।(vor desk)।शनिवार को शहर के पोस्ट ऑफिस के सामने भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत लगातार बीसवें महीने भी गरीब व असहायों के बीच निःशुल्क भोजन वितरित किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2023 की 4मई से आरंभ यह सेवा अब तक कई हजार गरीब व असहायों, दिहाड़ी मजदूरों ने आत्मतृप्त भाव से भोजन किया है तथा परिषद के इस सेवा कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। वहीं भा.वि.प. रक्सौल शाखा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवा प्रकल्पों के तहत निःशुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत समाज के जरूरतमंद, लाचार और असहायों के लिए चलने वाला निःशुल्क भोजन का यह सेवा अनवरत चलता रहेगा। यहाँ आकर भोजन ग्रहण करने वाले जरूरतमंदों की सेवा और आशीर्वाद का आजीवन आकांक्षी परिषद के सभी सदस्य रहेंगे। वहीं सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि परिषद के पंच सूत्र में गरीबों की सेवा ही सभी सदस्यों जीवन का उदेश्य और सम्बल है। साथ ही यह धारणा आजीवन बनी रहे इसलिए सभी सदस्य सेवा के विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम को संपादित करने के लिए सतत् सचेष्ट रहते हैं। आज की सेवा में गर्मागर्म मसाला खिचड़ी, आलू का भरता, हरी धनिया चटनी एवं रंगबिरंगी तिलौरी लोगों को परोसी गयी जिसे लगभग पाँच सौ पचास लोगों ने आत्मतृप्त भाव से ग्रहण किया। आज भोजन वितरण में अजय मस्करा, विष्णु मस्करा, रजनीश प्रियदर्शी, सुरेश धानोठिया, सुनील कुमार, अजय कुमार, विनोद रौनियार, ध्रुव सर्राफ, राम एकबाल प्रसाद, मुकेश कुमार ,धर्मेन्द्र कुमार एवं भगवती सर्राफ आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया। इसकी जानकारी परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!