Tuesday, April 22

रक्सौल के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इम्यूनेजेशन कॉर्नर का शुभारंभ,अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन ने कहा -नियमित टीकाकरण को मिलेगा बढ़ावा!

रक्सौल।(vor desk)।नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए रक्सौल प्रखंड के श्री राम पुर, पंटोका और पुरंद्रा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इम्यूनेजेशन कॉर्नर का शुभारंभ किया गया है।समारोह के बीच तीनों कॉर्नर का उद्घाटन अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने किया।इन तीनो कॉर्नर पर पहले दिन करीब60बच्चों और गर्भवति महिलाओं को टीका लगाया गया।
यहां पहले से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप केंद्र हरनाही और लौकरिया में कॉर्नर का संचालन सितम्बर 2024से हो रहा था।इनके संचालन की सफलता के बाद तीन नए कॉर्नर खोले गए हैं। सभी कॉर्नर पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जहां टिका के बाद सेल्फी उतारने की होड़ दिखी।इसके साथ ही बैठने, एएनसी जांच,हेल्थ चेक अप,पेय जल,बैठने की सुविधा मौजूद है।

अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि इस इम्यूनेजेशन कॉर्नर में प्रति सप्ताह के सोमवार,मंगलवार, बृहस्पतिवार को गर्भवती महिला का एनसी जांच तथा 0 से 5 साल के बच्चे का टीकाकरण किया जाएगा ।
उक्त अवसर पर यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्यप्रेरक सुमित सिन्हा एव एस टी एस दीपक कुमार सिंह के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!