Sunday, April 20

पुलिस व एसएसबी के संयुक्त अभियान में 1 क्विंटल 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!

रक्सौल।(vor desk)।मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध पूर्वी चंपारण पुलिस लगातार एक्शन मोड में दिख रही है।इस बीच एक बार फिर आदापुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा )के साथ एक तस्कर को पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार,आदापुर थाना अध्यक्ष धर्मवीर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है। जिसके बाद एसएसबी के सहयोग से आदापुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान आदापुर थाना क्षेत्र के लहरा टोला सैनिक रोड के समीप छापेमारी करते हुए लगभग 1क्विंटल10 किलो गांजा बरामद किया गया है।जिसकी कीमत22लाख रुपए आंकी गई है।

इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के प्रमोद महतो के रूप में की गई है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज को खंगाल में जुटी हुई है। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर तस्कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई और एक क्विंटल 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!