
रक्सौल ।(vor desk)। पश्चिम चंपारण के सांसद सह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रक्सौल के हरैया स्थित विधायक आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की
प्रगति यात्रा रक्सौल वासियों के लिए सुखद रही।उन्होंने साफ कर दिया की इसका विस्तार और विकास जरूरी है।जितनी भी जमीन की जरूरत होगी ,मिलेगी।अब यहां एयरपोर्ट जल्द बनेगा।इसका डीपीआर बनाने का काम चल रहा है।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जनवरी को ही एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का परमिशन दे दिया था। जिसका 3 डी मैपिंग भी हो गई है और जमीन अधिग्रहण में 211 करोड़ रुपए वित्त विभाग से एप्रूव भी हो चुका है। कैबिनेट की बैठक में आवश्यक फंड पास भी हो जाएगा,जिसके बाद रक्सौल में एयरपोर्ट बनने का मार्ग भी खुल जायेगा। रक्सौल एयरपोर्ट बनने से न केवल रक्सौल के विकास को बल मिलेगा,बल्कि,सीमा क्षेत्र में कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।नेपाल के लोगो को भी फायदा होगा ।