
रक्सौल ।(vor desk)। नव मनोनित भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार उर्फ मंटू गुप्ता का रक्सौल स्थित भाजपा नगर कार्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। भाजपा नेता कमलेश कुमार के नेतृत्व में स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी।वहीं,आगामी25जनवरी को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म शताब्दी समारोह मनाने को ले कर तैयारी पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंटू गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने मेरे ऊपर जो भरोसा किया है उसको हम अक्षुण्ण रखेंगे।ईमानदारी,निष्ठा ,समर्पण और कार्यों के जरिए हमेशा अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करेंगे।वही कमलेश कुमार ने हर्ष जताते हुए कहा कि मंटू गुप्ता के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में जोश है। नया साल में नए जोश के साथ कदम से कदम मिला कर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाला इस चुनाव में नगर कमेटी की अहम भूमिका रहेगी।
मौके पर भाजपा के दीपू श्रीवास्तव, प्रेम गुप्ता, प्रवीण सिंह,कुन्दन गुप्ता,शुशील गुप्ता,गिरी जी,देशबन्धु गुप्ता,हिमांशु अग्रवाल ,संजीत कुशवाहा,प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।