
रक्सौल।(vor desk)।शहर के अम्बेडकर चौक पर गुरुवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।इस मौके पर मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ भारतीय संसद भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सदस्यों ने जमकर नाराजगी जताई।मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें करोड़ों भारतीय के आस्था का केंद्र बताया।उन्होंने कहा कि किसी धर्म से भले ही एक धर्म विशेष का भला होता हो लेकिन बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान से पूरा भारत संचालित होता है और सभी जाति ,धर्म,समुदाय आदि को न्याय और गरिमाई जीवन जीने के ताकत मिलते है।वही,कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर उन्होंने अपने संविधान और बाबा साहेब विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।जो कही से जायज नहीं है।इस जघन्य अपराध के लिए उन्हें अविलंब मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर स्वर्गारोहण के लिए किसी मंदिर या मठ में जप करना चाहिए।इस कार्यक्रम में मंच के अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान,नगर अध्यक्ष पंकज पासवान,दिनेश राम, चंद्रकिशोर पाल,जयराम अम्बेडकर,अर्जुन कुमार पासवान,चंदेश्वर राम,पन्नालाल राम,मदन राम,ऋषि कुमार,अजीत कुमार,विक्रांत कुमार पासवान सहित अन्य शामिल रहे।