
रक्सौल।(vor desk) ।मंगलवार को रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित एस ए वी स्कूल में यूकेजी एवं एलकेजी के छात्र छात्राओं के बीच स्कूल के अंदर हुई प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के द्वारा मेडल दे कर पुरस्कृत किया गया।संस्था की महिला सदस्य लायन सीमा वर्णवाल एवं लायन सुशीला धनोतिया के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।दोनों मुख्य अतिथियों ने सभी बच्चों को जीवन में सफल होने के लिए आपसी प्रतिस्पर्धा एवं एक दूसरे से मिल जुल कर सीखने की बात को बताया।जीवन में सदैव सकारात्मक सोच के साथ पठन पाठन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बता दे कि स्कूल के प्राचार्य सह मुख्य निदेशक साइमन सर के देख रेख में म्यूजिकल रेस,फ्रॉग रेस,चॉकलेट रेस आदि का प्रतियोगिता बच्चों के बीच कराया गया था।स्कूल की शिक्षिका प्रीति गुप्ता ,बबीता , पल्लवी एवं नेहा शुक्ला ने बताया की ये उम्र बच्चों की शिक्षा की पहली सीढ़ी होती है, उठना,बैठना ,बात करने का तरीका के साथ शारीरिक स्वस्थ विकास ,मानसिक विकास कैसे हो,बताया जाता है।इस आयोजन में स्कूल के निदेशक अशोक सिंह,अरविंद सिंह एवं शिक्षक विक्टर डेका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।