
रक्सौल। (vor desk )।शहर के बड़ा परेउवा के एक निजी स्कूल में करीब 103 बच्चों के आँख की निःशुल्क जाँच नेपाल आंखा अस्पताल(रक्सौल) के डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया।जिसमें 35 बच्चों की आंखों में कमी पाई गई और उनको आंखों की समुचित देख भाल करने के साथ निःशुल्क समुचित इलाज के लिए अस्पताल आने के लिए कहा गया।लायंस क्लब रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल पूरे विश्व में स्वास्थ्य जागृति के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर यथा मधुमेह, रक्त,आँख, रक्त दान,दंत आदि निःशुल्क आयोजन करता रहता है।आज बहुत कम उम्र में ही आँख में समस्या पूरे विश्व में विकराल रूप लेती जा रही है। आँख का स्वस्थ रहना शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322E भी अपने सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए ऐसे आयोजन करता है।

लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,लायन हेमंत अग्रवाल की पूरे आयोजन में सराहनीय भूमिका रही।