
स्कूल बस के जरिये गांजा सप्लाई करने की थी तैयारी
रामगढ़वा।(vor desk)।रामगढ़वा पुलिस ने स्थानीय थाना गेट के सामने एक निजी स्कूल बस से करीब दो क्विंटल गांजा को जब्त किया है ।वही बस चालक को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है । पुष्टि करते हुए डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुष्टि करते हुए रामगढ़वा पुलिस को मंगलवार की दोपहर सूचना मिली थी कि एनजीएफ़ लिखी निजी स्कूल बस के तहखाने में 18बंडलों में पैक कर रखे करीब दो क्विंटल अति प्रतिशोधित गांजा को रामगढ़वा से सुगौली में डिलीवरी करना है ।सूचना के बाद थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचित बस को थाना गेट पर रोक कर सघन तलाशी ली ,जहाँ बस के डिक्की सहित तहखाने में रखे 18 बंडल में नेपाली गांजा को बरामद किया गया ।पुलिस ने यह भी बताया की उक्त गांजा को बेलहिया गांव के मोहम्मद एकराम के दरवाजे पर बस में रखा गया जिसकी डिलीवरी सुगौली में करना था । में छापेमारी की ।जब्त हुई गांजा की कीमत करीब सात लाख रुपये की गई है ।वही पुलिस ने स्कूल बस चालक को हिरासत में लिया गया ।हिरासत में लिए गए बस चालक थाना क्षेत्र के चड़वा गांव निवासी अली हसन मिया का पुत्र लालबाबू मिया है ।छापेमारी के दौरान सुगौली इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय,बेल्डरवा मठ के एसआई विजय कुमार ,पीएसआई सुमित कुमार एसएसबी जवान , चौकीदार रौशन पटेल,नवल किशोर यादव, दर्जनों पुलिस बल शामिल थे ।

बस मालिक एकराम ही है
गांजा तस्करी में जब्त हुई स्कूल बस बेलहिया गांव निवासी मोहम्मद एकराम का ही है ।जो भेलाही में संचालित एक निजी स्कूल को भाड़े पर दिया था ,और उक्त बस सोमवार की रात में बेलहिया आया था ।वही एकराम मिया मादक पदार्थो का बहुत पुराना कारोबारी भी है ।एकराम मिया के माता रामगढ़वा क्षेत्र संख्या 03 की जिला पार्षद भी रह चुकी है ।गांजा जब्त होने की सूचना मिलते ही एकराम मिया फरार हो गया ।

एक सप्ताह के भीतर पुलिस को दो बड़ी सफलता मिली
पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ अभियान के दौरान रामगढ़वा पुलिस को एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है ।पहली सफलता स्मैक माफिया के रूप में चर्चित बैरिया पंचायत के पूर्व सरपंच व सीमाई इलाके के स्मैक माफिया आदापुर के पूर्व प्रमुख पति मोहम्मद असलम के शागिर्द रंजीत यादव को स्मैक के केमिकल व हेरोइन बनाने वाली केमिकल के साथ गिरफ्तारी हुई थी ,तो मंगलवार को दो क्विंटल अतिप्रतिशोधित गांजाको बरामद किया है ।