Sunday, April 20

राजा राम साह कॉलेज के संस्थापक की मनी पुण्यतिथि,वक्ताओं ने एक स्वर से कहा-‘शिक्षा जगत के ध्रुव तारा थे डॉ रामचंद्र प्रसाद गुप्ता!’

रक्सौल ।(vor desk)।शनिवार को शहर के राजाराम साह महाविद्यालय के परिसर में खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह राजाराम साह महाविद्यालय के संस्थापक डॉ प्रो० रामचंद्र प्रसाद गुप्ता की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।इस दौरान स्व गुप्ता की धर्मपत्नी शैल देवी, महाविद्यालय अध्यक्ष व पुत्र डॉ प्रहस्त कुमार, संजय कुमार गुप्ता ,प्राचार्य नरेन्द्र किशोर पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व मंत्री विजय कुमार गुप्ता ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
पुष्पांजली के बाद डॉ रामचंद्र प्रसाद गुप्ता के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बिहार विश्वविद्यालय के सदस्य डॉ प्रो० अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि रामचंद्र प्रसाद गुप्ता जैसा व्यक्तित्व वर्तमान समय में नहीं हो सकता वो शिक्षा के क्षेत्र में एक ध्रुव तारा थे।
खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष पूर्व एमजेके कालेज के प्राचार्य डॉ प्रो० सुरेन्द्र केसरी ने कहा कि हमेशा अपनत्व और गहरा लगाव उनके द्वारा हमेशा कुछ सीखने को मिलता था।
डॉ प्रो० चन्द्रमा सिंह ने कहा कि उनके नेतृत्व में खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में कार्य करने का मौका मिला वो एक स्वर्णिम काल था।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि आज डॉ रामचंद्र गुप्ता जी द्वारा एक संस्था की स्थापना करके भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एक बहुत बड़ी ख्याति प्राप्त है 1985 में सुदुर ग्रामीण क्षेत्र से आकर एक मील का पत्थर साबित किया।
पूर्व मंत्री विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जब हमलोग छात्रजीवन में थे तो 60 किलोमीटर की दूरी पर एकमात्र बिहार विश्वविद्यालय का एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय ही था वो एक समाजिक, धार्मिक और कुशल शिक्षाविद् थे।
संभावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, प्रोफेसर सत्यदेव सुमन, महिला नेत्री पूर्णिमा भारती, समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता, पंकज कुमार श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधन किया।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि एमएलसी क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि ब्लाॅक रोड में आद्यदेवी मंदिर की स्थापना , शैल देवी रामचंद्र गुप्ता विवाह भवन की स्थापना, राजाराम साह महाविद्यालय की स्थापना आज भी स्व डा गुप्ता की कीर्ति के रूप में खड़ा है।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो नरेंद्र किशोर,प्रोफेसर सुनिल कुमार सिन्हा,प्रो० संजय कुमार गुप्ता,प्रो० विकास कुमार गुप्ता,प्रो० बलिराम प्रसाद,प्रो० विरेन्द्र प्रसाद,प्रो० संतोष पांडेय,प्रो० महम्द शकलैन,प्रो० सैफुल्लाह,सामाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान,आसमान राय,मनोज कुमार,संजय सिंह ,नगर परिषद के उप सभापति के पति सह भाजपा नेता राकेश कुशवाहा,नगर पार्षद सोनू गुप्ता,पूर्व नगर पार्षद सुरेश साह,पूर्व पार्षद प्रेम चंद्र कुशवाहा,राजीव वर्मा,शिक्षेतर कर्मचारी में साहेब राउत,सुनिल कुमार, योगेन्द्र राय, कमलेश सिंह, मुबारक नट,महम्द सज्जाद,राजू सिंह,रमेश सिंह, बृजकिशोर राउत, नवलकिशोर राउत,श्रीलाल राउत, राकेश राम सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!