
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल-सुगौली रेलखंड पर आइसीपी बाइपास रोड के समीप ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई है। शुक्रवार को सुबह हुई इस घटना से सनसनी फ़ैल गई। रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौप दिया है,वहीं,यह पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या या दुर्घटना।
इस बीच,युवक के पॉकेट से बरामद आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान कर ली गई है । मृतक की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के जगधर वार्ड नंबर-3 निवासी रामाशंकर सिंह के बेटे विशाल कुमार सिंह के रूप में की गई है।
रक्सौल स्थित राजकीय रेल थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर की ओर से प्राप्त मेमो के आधार पर शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रतर करवाई की जा रही है।साथ ही यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है।