
रक्सौल/आदापुर।(vor desk)। पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल,आदापुर, छौडादानों,रामगढ़वा, बनकटवा और कुण्डवा चैन पुर में पैक्स चुनाव छिटपुट मामलों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। रक्सौल में 64प्रतिशत मतदान हुआ।कुल 10पंचायत में दो में निर्विरोध निर्वाचन के बाद शेष 8पंचायतों में अध्यक्षता कार्य समिति पद के लिए चुनाव हुआ।इस दौरान रक्सौल की एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित और डीएसपी धीरेंद्र कुमार के साथ ही जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मुस्तैद रहे।
उधर, अनुमंडल के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोणी पैक्स चुनाव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधे दर्जन लोग के घायल होने का समाचार मिला है। यहां बता दे कि पैक्स के चुनाव मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से बुथ पर जमकर मारपीट हुई बुथ पर अवस्थित पुलिस के जवानों ने मामला को सुलझाने हेतु बीच-बचाव करने पहुंची कि एक पक्ष के लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की।सूचना पर दरपा थाना प्रभारी उमाशंकर मांझी ने अपने जवानों के साथ अपर थानाध्यक्ष नितिश कुमार के घटनास्थल पहुंच कर उपद्रवियों पर नकेल कसने की कोशिश की ।इस बीच दोनों पक्षों के लोगो ने दरपा थाना प्रभारी उमाशंकर मांझी व अपर थानाध्यक्ष के साथ धक्का मुक्की करने लगे।सूचना के मुताबिक,इस दौरान पुलिस को अपने आत्म रक्षा के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग की।जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।स्थिति नियंत्रण के बाद मतदान शांतिपूर्ण चला।इस मामले में पुलिस ने पैक्स उम्मीदवार रणविजय कुमार, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के पुत्र अशोक कुमार, सुरेन्द्र कुमार को तत्काल कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।हालांकि इस धक्का मुक्की में दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं ।पुलिस वायरल विडियो के आधार पर मामले में संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया को बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ है।
(फोटो: छौड़ादानो प्रखंड में मतदान केंद्र पर जारी मतदान का निरीक्षण करते डीडीसी)