रक्सौल।(vor desk)। शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसएवी स्कूल के प्रांगण में वर्ग 4 से लेकर 6 तक के बच्चों को रंगोली एवं चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई,जिसमें सफल प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ एवं लायंस क्लब कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन के हाथों सभी जीते हुए प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर संयुक्त रुप से कहा की उनके बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा एसएवी स्कूल से ही हुई है। किसी भी विद्यार्थी के लिए प्रारम्भिक शिक्षा देने वाले स्कूल का जीवन में यादगार पल होता है।
लायन बिमल सर्राफ ने कहा की असफलता केवल यह सिद्ध करती है कि सफलता का प्रयत्न पुरे मन से नहीं हुआ। मेडल पुरस्कार आपसी प्रतिस्पर्धा बच्चों में हो, उसके लिए दिए जाते हैं।किसी को भी हीन भावना अपने मन में नहीं लाना चाहिए, बल्कि अगली बार आपको मिले,उसके लिए मेहनत सबको करना चाहिए। लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने जल्द ही नेत्र जाँच शिविर स्कुल में कराने का आश्वासन दिया। स्कूल के निदेशक अशोक सिंह, अरविंद सिंह एवं सभी शिक्षकवृंद इस अवसर पर उपस्थित थे। पूर्व में लायन नारायण रुँगटा की सुपुत्री निशि रुँगटा जो की स्थानीय स्टेट बैंक में पदाधिकारी है, उसको भी लायन नारायण रूंगटा के साथ आमंत्रित किया गया था। निशि ने अपने गायन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। लायन बिमल सर्राफ ने भी गीत गाया।इसकी जानकारी लायंस क्लब के अध्यक्ष सह एसएवी स्कूल के निदेशक साइमन रेक्स ने दी।