रक्सौल।(vor desk)। इंडो नेपाल बॉर्डर पर मादक पदार्थ की तस्करी आम बात हो गई है। नेपाल के रास्ते बिहार सहित भारत के विभिन्न प्रदेशों में मादक पदार्थ की तस्करी काफी बड़े पैमाने पर होती है।किसी देश की अर्थ व्यवस्था को कमजोर करने साथ आतंकी घटना और युवा वर्ग को नशा का आदि बनाने में तस्कर गिरोह सक्रिय रहते है।
इसी बीच बिहार से सटे नेपाल के बीरगंज में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर 45पैकेट में कुल 22किलो 500ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद किया है ।जिसमें तीन तस्कर पकड़े गए है ।जिसका मूल्य नेपाल में लाख रुपया और भारत के महा नगरों सहित विदेशों में करोड़ों रुपया का बताया जाता है ।
परसा जिला के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी दीपक भारती ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने बीरगंज महानगरपालिका के वार्ड 15स्थित भीसवा होटल के पास एक नेपाली मोटरसाइकिल पर संदेहस्पद स्थिति में मिले तो जांच करने पर 45पैकेट में 22.5किलो ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। मोटरसाइकिल पर झोला में रखे चरस की खेप के साथ दो नेपाली नागरिक सहित भारतीय नागरिक को पकड़ा गया।जिसमे बारा जिला के सिमरौगढ़ के हरिहरपुर निवासी मकसूद अंसारी (29)और राम लाल सहनी(20) सहित बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर श्यामपुर वार्ड 9 का मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। नेपाली कानून अनुसार तीनों तस्करों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।