- 122 लोगो की हुईं स्क्रीनिंग 57 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये
मोतिहारी/रक्सौल ।(vor desk)। पूर्वी चंपारण
जिले के सभी प्रखंडो में यक्ष्मा मरीजों की खोज को लेकर अभियान चलाया जा रहा है ताकि 2025 तक टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके।इसी क्रम में रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के राजकिय प्राथमिक विद्यालय धुपवा टोला, पनटोका में वर्ल्ड विज़न इंडिया और एसएसबी के सहयोग से मेगा एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें बीपी, शुगर, लंबाई, वजन और टीबी के संदिग्ध मरीजों का स्क्रीनिंग अल्ट्रा पोर्टेबल डिजटल एक्सरे मशीन से किया गया। वहीं हेल्थ कैम्प का उद्धघाटन अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ राजीव रंजन और वर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।
122 लोगो की हुईं स्क्रीनिंग, 57 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये:
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि हेल्थ कैम्प में लगभग 122 लोगो का स्क्रेनिंग किया गया जिसमें से 57 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये जिनका बलगम संग्रह कर सीबी नेट टेस्टिंग के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल में भेजा गया। टेस्ट रिपोर्ट आने पर टीबी का मेडिसिन शुरू किया जायेगा। हेल्थ कैम्प का निरक्षण डब्लू जे सी एफ के नेशनल टीम के द्वारा किया गया। नेशनल टीम से अधिराज शेखावत, प्राची जैन, अमरजीत प्रभाकर और कृपा सुधीर के द्वारा कैम्प का पूरा ऑब्जर्वेशन किया गया, वहीं वर्ल्ड विज़न इंडिया के स्टेट लीड मोहन सिंह और वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक दीपक कुमार ने बताया इस एक्सप्रेस मेगा हेल्थ कैम्प से जनमानस का काफी लाभ मिल रहा हैं। अल्ट्रा पोर्टेबल से दो मिनट के अंदर एआई द्वारा रिजल्ट पता चल जाता हैं। प्रधानमंत्री का लक्ष्य प्रत्येक प्रखंड से दो दो पंचायत का चयनित कर उसे टीबी फ्री पंचायत बनना है। उस पंचायत में ज्यादातर कैम्प किया जा रहा हैं और एक्टिव केस फाइंडिंग किया जा रहा हैं, जिन रोगियो का टीबी सस्पेक्ट करता हैं उस रोगी का बलगम भी संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लिये भेजा जा रहा हैं ताकि उस पंचायत को जल्द से जल्द टीबी फ्री किया जा सके। क्योंकि प्रधानमंत्री का जो लक्ष्य हैं 2025 तक टीबी फ्री इण्डिया बनाने का है उसे सफल बनाया जा सके। इसको लेकर वर्ल्ड विज़न इंडिया एनटीईपी को पूरा समर्थन कर रही हैं ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
मौके पर एसएसबी के डॉ निशिकांत, डब्लूजेसीएफके के स्टेट लीड अमरजीत प्रभाकर, वर्ल्ड विज़न के स्टेट लीड मोहन सिंह, भूपेंद्र कुमार, विर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा,दीपक कुमार, मनोज राम सीएचओ कुमारी जोयत्सना, रेडियो ग्राफर महमद सैफ अली, कंम्यूनिटी कोऑर्डिनेटर व अन्य लोग मौजूद थे।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)