रक्सौल।(vor desk)।स्वच्छ रक्सौल संस्था ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक लावारिस बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 70 वर्षीय ओम प्रकाश को बीते दिनों रक्सौल रेलवे क्रॉसिंग के पास बेबस स्थिति में पाया गया था। उनकी देखभाल के लिए पुपरी स्थित चाइल्ड टू ओल्ड एज होम फाउंडेशन में उन्हे भर्ती कराया गया था।
इलाज के बाद ओम प्रकाश प्रसाद के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार दिखा और उन्होंने रात में थोड़ा सा खिचड़ी खाया, लेकिन अगले दिन सुबह उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद स्वच्छ रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह ने मृत ओम प्रकाश प्रसाद को उनके कार्यस्थल रक्सौल लाकर पूरे सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया।इसमें संस्था की सहयोगी साबरा खातून और चाइल्ड टू ओल्ड एज होम की सक्रिय भूमिका रही।
रणजीत सिंह ने बताया कि स्वच्छ रक्सौल संगठन का उद्देश्य न केवल स्वच्छता की दिशा में काम करना है, बल्कि बेसहारा लोगों की सहायता और सम्मानपूर्वक उनकी अंतिम विदाई सुनिश्चित करना भी है।