रक्सौल।(vor desk)। शहर के पोस्ट ऑफिस के समीप भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में 4 नवम्बर सोमवार को अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत 500 से अधिक लोगों को नि:शुल्क भरपेट भोजन कराया गया ।भोजन वितरण के पूर्व सर्वप्रथम माँ अन्नपूर्णा का भोग लगाया गया तत्पश्चात लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया । परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से बताया कि परिषद सेवा , सहयोग , समर्पण एवं राष्ट्र सेवा के संस्कार के भाव को आत्मसात कर बीते सोलह महीने से सेवा कार्य में लगी हुई है साथ ही बिना रूके नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा प्रदान करते जाना यह सबों की शुभेच्छा है जो संकल्प की सिद्धि देता है जिससे शहर में विगत सोलह महीनों से यह सेवा से जारी है। गौरतलब है कि परिषद द्वारा 4 मई 2023 को प्रारंभ अन्नपूर्णा रसोई सेवा के माध्यम से सेवा प्रकल्प के तहत आज लगातार सत्रहवें महीने की चार तारीख को समाज के गरीब ,असहाय , जरूरतमंद , दैनिक मजदूर , रिक्शा , ठेला एवं टेंपो चालक के बीच नि:शुल्क भरपेट भोजन वितरित किया गया।परिषद के संगठन सचिव सुनील कुमार ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई सेवा परिषद के ऐच्छिक कोष एवं उदारमना लोगों के सहयोग से संपन्न हुआ । उन्होंने लोगों से अपील की परिषद के इस मुहिम में सहयोग कर सेवा भाव दे सकते हैं ।इन जरूरतमंदों के चेहरे की मुस्कान बन सकते हैं ।परिषद के वित सचिव सीताराम ने कहा कि परिषद द्वारा प्रत्येक महीने के भोजन के मेनू में कुछ फेर बदल कर भोजन परोसा जा रहा है जिसमें गर्मागर्म चावल , दाल , आलू, गोभी एवं टमाटर की सब्जी एवं तिलौरी रही जिसे लोग पूरे चाव से भोजन ग्रहण किया ।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा देने वालों में नरेश मित्तल , अजय मस्करा , विष्णु मस्करा , अमित जालान,परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, वित्त सचिव सीताराम गोयल, संगठन सचिव सुनील कुमार , विवेक मित्तल ,राम एकबाल प्रसाद ,भगवती सर्राफ एवं सुनील कुमार समेत कई सदस्यों का नाम उल्लेखनीय रहा । इसकी जानकारी परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।