Tuesday, April 22

रक्सौल में जुआ अड्डा पर पुलिस छापेमारी में दो गिरफ्तार, ताश और नकदी सहित तीन बाइक बरामद!

रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल में जुआ अड्डा का संचालन होना कोई नई बात नही है।लेकिन,नए एसपी स्वर्ण प्रभात के आने के बाद जुआ अड्डों पर छापेमारी और करवाई शुरू हो गई है।

इसी क्रम में रक्सौल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 के गांधीनगर में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की है,जिसमे जुआ खेलते हुए रंगे हाथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान वहां से तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। रक्सौल पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांधी नगर में छापेमारी कर लालबाबू नट और मो नबीउल्लाह को गिरफ्तार किया गया है।

ये लोग अवैध तरीके से जुआ खेला रहे थे। छापेमारी के दौरान तास की पत्ती और 4 सौ रुपया नगद भी बरामद किया गया है। मामले को लेकर रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा के अलावे सब इंस्पेक्टर एकता सागर, रवि कुमार, अंशुली आर्या सहित अन्य शामिल थे।

इधर,छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद जुआ अड्डा संचालकों और उसके संरक्षणकर्ताओं में खलबली है।हालाकि,छापेमारी के दौरान कई लोगों के भाग निकलने की सूचना है।सूत्रों का दावा है कि रक्सौल सहित अनुमंडल क्षेत्र में कई छोटे बड़े जुआ अड्डा संचालित हैं। रक्सौल के मौजे, कोइरिया टोला, परेऊवा,तुमडिया टोला में ऐसे अड्डे चल रहे हैं।दीपावली के मौके पर सटटाबाजी और जुआ की बड़ी तैयारी है।नेपाल से भी जुआ खेलने पहुंचने वालो की कमी नहीं है। मजे की बात यह है की इन अड्डों पर खाने पीने और मौज की भी खूब व्यवस्था है।
गौरतलब है कि रक्सौल में जुआ अड्डों पर पहले भी यदा कदा छापेमारी होती रही है।बीते वर्ष अक्टूबर माह में ही तत्कालीन थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में नवका टोला और गम्हरिया के बीच में एक बगीचा में जुआ का अड्डा पर छापेमारी कर तीन जुआड़ियों को गिरफ्तार किया गया था।इससे पूर्व मई 2023को नकरदेई पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापेमारी की थी इसी दौरान जुआ खेल रहे लोग भागने लगे
भागने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और जम कर बवाल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!