रक्सौल। (Vor desk)।भारत-नेपाल सीमा का प्रमुख शहर रक्सौल अब फैशन के मामले में धीरे-धीरे पूरी तरह आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है, जिसका नतीजा है कि लगातार कपड़ों के कई ब्रांड के शो-रूम खुल रहे हैं, अब इस कड़ी में शहर के मेन रोड कोईरिया टोला, श्रीराम पथ में ब्लैकबेरी शो-रूम का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन
स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रोपराईटर विवेक कुमार एवं विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया एवं साथ ही दीप प्रज्वलन कर प्रतिष्ठान की विधिवत शुरुआत की गई। बता दें कि ब्लैकबेरी ब्रांड में जींस, टी-शर्ट, पैंट, शर्ट एवं शुट व ब्लैजर आदि मिलता है। मौके पर उद्योगपति संजय गुप्ता, समाजसेवी सह उपसभापति प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा, बिमल सर्राफ, मो. निजामुद्दीन, समीर कुमार, शंभू चौरसिया, कन्हैया सर्राफ, पूर्णिमा भारती, साईमन रेक्स, प्रेमचंद कुशवाहा, नारायण रूंगटा, हरिश खत्री, राजू गुप्ता, रवि गुप्ता एवं कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।